
Chief Editor
लाईफ सैवियर्स द्वारा लगातार जारी है राहत अभियान
जयपुर-
जयपुर में पिछले कई दिनों से
LifeSaviours द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट, सुखा राशन, मास्क और सनिटाइजर बांटे जा रहे हैं।
लाइफ सेवियर्स टीम के सदस्य आशीष नायक ने बताया कि,
इस कोरोना संकट में भी हमारी पूरी टीम कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरण कर रही है।
इस संकट की घड़ी में #TeamLifeSaviours ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का अभियान चलाया है, जिसके तहत हमारा उद्देश्य है कि सभी अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित रहें, और कोई भूखा न सोए।
इस अभियान में लाइफ सेवियर्स के सदस्य आशीष नायक, श्वेता जाजू भारतीय, सचिन सैनी, रजनी गड़ी, पूजा जांगिड़ सभी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।