
Chief Editor
अदालती आदेश की अवमानना का मामला
जयपुर – हाईकोर्ट ने जारी किए अवमानना नोटिस।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत ,पीएचईडी के दो चीफ इंजीनियर सीएम चौहान व शुभांशु दीक्षित तथा बीसलपुर जयपुर जल प्रदाय योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर जीपी शर्मा को जारी किए अवमानना नोटिस
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की अदालत ने दिए आदेश
बीसलपुर परियोजना के कार्मिक खेमराज माली ओर 129 अन्य कार्मिकों की अवमानना याचिका पर दिए आदेश।
एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने की प्रार्थीपक्ष की पैरवी।
अदालत ने नोटिस जारी कर अफसरों से पूछा क्यो न अवमानना की कार्यवाही लाई जावे अमल में।
22 अप्रैल को याचिकाकर्ताओं को न्यायालय ने दिए थे आदेश
याचिकाकर्ताओ की सेवाएं जारी रखने के दिये थे आदेश
लेकिन वेतन का नही किया भुगतान
न ही कार्मिकों की उपस्थिति की जा रही है दर्ज।