Breaking News

पीपलू CHC के लिए सात नेबुलाइजर किए भेंट।

पीपलू सीएचसी के लिए 7 नेबुलाइजर किए भेंट
पीपलू (टोंक)

चार दोस्तों ने मिलकर सामुदायिक अस्पताल पीपलू के लिए 7 नेबुलाइजर भेंट किए हैं। सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डा. रामअवतार माली ने बताया कि युवा मित्रों की टीम के अतुलकुमार जैन, रवि विजयवर्गीय, जयकुमार जैन, राजाराम रघुवंशी ने 7 नेबुलाइजर उपखंड कार्यालय पीपलू पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी रवि वर्मा की मौजूदगी में सीएचसी प्रभारी डॉ. रामअवतार माली को भेंट किए हैं। इस दौरान मनोजकुमार शर्मा, रामेश्वर काका, बुद्धराज आदि मौजूद रहे।

Check Also

जल, जंगल, जमीन का संरक्षण और प्रबंधन अतिआवश्यक : पद्मश्री लक्ष्मण सिंह 

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor जल, जंगल, जमीन का संरक्षण और प्रबंधन …