Breaking News

लाम्बाहरिसिंह में जल्द ही होगा चिकित्सा सेवाओं का विस्तार – विधायक

टोंक- लांबाहरिसिंह में चिकित्सा सेवाओं का जल्द ही किया जाएगा विस्तार

पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने लांबाहरिसिंह पीएससी का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सीएमएचओ संजीव चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि रमेश वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य रूपचंद आकोदिया, डॉ नासिर, डॉ कमलेश सैनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहे। उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों ने विधायक महोदय को पीएचसी में चिकित्सा संसाधनों के अभाव का पत्र सौंपा । विधायक महोदय ने कहा की जल्दी ही आप सब के द्वारा जो डिमांड की जा रही है उसे पूरा किया जाएगा। लांबाहरिसिंह में कोरोना मरीजों की प्राथमिक स्तर पर जांच पूरी हो इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द करने की ब्लॉक सीएमएचओ और लांबाहरिसिंह पीएससी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सिलेंडर रेगुलेटर जनरेटर व अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण विधायक मद से जल्द से जल्द खरीदने के निर्देश दिए।

Check Also

समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे निष्पक्ष होकर कह सकते है-संभागीय आयुक्त

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor समरावता प्रकरण को लेकर जो भी व्यक्ति अपना …