मालपुरा (टोंक)
टीम मालपुरा कोरोना की इस विषम परिस्थितियों में आमजन की सेवा का कार्य कर रही है।मालपुरा प्रशासन व अस्पताल प्रशासन को दिलाया विश्वास कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे सहयोग।
जब मालपुरा टीम को पता चला की कस्तूरबा गांधी छात्रावास में संचालित कोविड सेंटर में प्लस ऑक्सी मीटर की सख्त आवश्यकता है तो मालपुरा टीम समाज सेवको के साथ कोविड सेंटर पर जाकर तीन प्लस ऑक्सी मीटर अस्पताल प्रशासन को भेंट किए।