वुहान में जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है। लॉकडॉउन हटाए जाने के 5 दिन पहले ही शहर में मैरिज रजिस्ट्रेशन (विवाह पंजीकरण) सेवा शुरू कर दी गई थी। कोरोना के चलते यह सेवा करीब सवा दो महीने से बंद पड़ी थी। मैरिज रजिस्ट्रेशन और मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अब एक दिन में करीब 400 आवेदन आ रहे हैं। हालांकि कोरोना के चलते अभी भी शहर में एहतियात बरती जा रही है, ताकि सोशल डिस्टेंशिंग को मेनटेन किया जा सके। इसलिए एक दिन में सिर्फ 20 जोड़ों को ही मैरिज सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। पहले जहां जोड़े मैरिज सर्टिफिकेट के लिए लंबी लाइन लगाए हुए देखे जाते थे, अब ऐसा नहीं है। वे 30 मिनट के अंतराल पर एक-एक करके आ रहे हैं, उनके चेहरे पर मास्क होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को अलि-पे या वीचैट के जरिए कम से कम दो कार्य दिवस (टू वर्किंग-डे) ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेना पड़ रहा है।
नवविवाहित जोड़े कह रहे- चीनी लोग एकजुट हैं, लोग सरकार का सहयोग कर रहे
9 अप्रैल को अपनी शादी का प्रमाण पत्र हासिल करने वाले यांग ताओ और लियु श्याओयांग ने कहा कि वे कोरोना की वजह से लंबे समय तक घर में रहे। हालांकि इससे उनके रिश्ता और प्रगाढ़ हुआ है। वे कहते हैं कि मुझे लगता है कि मैं उससे (पत्नी) अब और अधिक प्यार करने लगा हूं। क्योंकि हम महामारी के दौरान एक साथ रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझने लगे हैं। हमारी बॉडिंग और बेहतर हुई है।’ एक नवविवाहित जोड़े ने कहा, “स्थिति बेहतर हो रही है। लोग सरकार के साथ बहुत सहयोग कर रहे हैं। चीनी लोग एकजुट हैं। सभी के व्यवहार में बहुत सुधार हुआ है। हम निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतेंगे। यह केवल समय की बात है।’
रजिस्ट्रेशन ऑफिस को हर दिन सैनेटाइज किया जाता है, मैरिज काउंसलर सेवा और सर्टिफिकेट समारोह पर रोक
कोरोना महामारी से पहले मैरिज रजिस्ट्रेशन दफ्तर पर एक साथ कई जोड़े लंबी कतार में खड़े होते थे। खासकर, चंद्र कैलेंडर (लूनर डे) वाले दिन। लेकिन अब जोड़े केवल 30 मिनट के अंतराल पर पहुंचते हैं, ताकि बहुत से लोग एक साथ इकट्ठा न हो सकें। मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस को हर दिन सैनेटाइज किया जाता है। सभी आने वाले लोगों के लिए एक हरे रंग का क्यूआर कोड और बॉडी टेंपरेचर जांचने के बाद ही प्रवेश दिया जाता है।
स्थानीय निकाय के अधिकारियों का कहना है कि शादी और तलाक पंजीकरण सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। वुहान में 400 से अधिक ऑनलाइन आवेदन आ रहे हैं, जो कि पहले की ही तरह है, लेकिन हम एक दिन में 20 केस का ही निस्तारण कर रहे हैं।’