
Chief Editor
जलदाय मंत्री चौधरी ने जलाशयों का विधिवत पूजन कर अभियान का किया शुभारंभ
चुरू। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने आज राजस्थान में जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए “वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान” के अंतर्गत चूरू जिले के चलकोई क्षेत्र में स्थानीय जलाशयों का विधिवत पूजन कर अभियान का शुभारंभ किया। केबिनेट मंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जल स्रोतों के संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।