Breaking News

रणथम्भौर में फिर टाइगर अटैक, चौकीदार की हुई दर्दनाक मौत

रणथम्भौर में फिर टाइगर अटैक, चौकीदार की हुई दर्दनाक मौत

सवाई माधोपुर।

रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार तड़के सुबह 4.30 बजे की बताई जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राधेश्याम सैनी (60) निवासी शेरपुर खिलचीपुर है। बता दें कि पिछले एक दो दिन से दुर्ग में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों का मूवमेंट बना हुआ था।
वन अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह रणथंभौर दुर्ग में मौजूद लोगों ने किसी के चीखने की आवाज सुनी तो इसकी सूचना वन विभाग को पहुंचाई। इस दौरान एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने ड्रोन के माध्यम से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को रणथंभौर दुर्ग स्थित जैन मंदिर के पास खून से सने हुए कपड़े मिले। साथ ही मंदिर से करीब 20-30 मीटर दूर बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे वन विभाग की टीम ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार राधेश्याम सैनी सुबह शौच करने गए थे। इतने में अन्य 2 चौकीदारों ने राधेश्याम के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह मंदिर के बाहर पहुंचे तो खून के निशान देखे। फौरन वन विभाग को सूचना दी और वन विभाग की टीम ने चौकीदार को खोजने का प्रयास किया।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …