
Chief Editor
मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के प्रयास लाए रंग, राजा रायसिंह महल का होगा जीर्णोद्धार
टोडारायसिंह (टोंक)। सरकार द्वारा परिवर्तित बजट 2024-25 के अंतर्गत पयर्टन विकास से सम्बंधित घोषणा में नगरपालिका टोडारायसिंह के राजा रायसिंह महल का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी पुरातत्व सर्वेक्षण एवं संग्रहालय विभाग होगा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के अथक प्रयास और अभिषंसा से टोडारायसिंह के ऐतिहासिक महल को राज्य बजट 2024-25 के बिंदु संख्या 34.00 के अंतर्गत पर्यटन विकास से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए एजेंसियों का निर्धारण किया गया। भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष सुनील भारत ने बताया कि टोडारायसिंह स्थित राजा राय सिंह महल का जीणोद्धार करने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्थानीय विधायक और राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के अथक प्रयास और अभिशंसा पर क्षेत्र वासियों की बहुत पुरानी मांग को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पूरा करने का कार्य किया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थल का मौका निरीक्षण कराया जाकर आवश्यकता अनुसार कराएं जाने वाले पयर्टन आधार भूत विकास कार्यों को चिह्नित कर विस्तृत लागत मय ब्यू प्रिंट और डिजाइन 15 जून तक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।