Breaking News

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ

कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ

मालपुरा (टोंक)। शहर के बस स्टैंड पर स्थित महाजड़ेश्वर बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा केदारनाथ मंदिर नवीन मंडी से गाजे बाजे के साथ बाजार बाजार होते हुए बस स्टैंड महाजड़ेश्वर बालाजी मन्दिर पहुंची।

मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष रामलाल नामा ने बताया कि प्रधान वेदी में रामचरण अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन आशा महावीर नामा, कुंजबिहारी सैनी (जाली वाले) व ट्रस्ट सदस्यों ने हवन में आहुतियां दी। आचार्य पं. रमेशचंद शास्त्री के द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न करवाया। कल शुक्रवार को स्थापित मंडलों का अर्चन, हवन, फलादिवास, शर्करादिवास, महास्नान व शाम को नगर भ्रमण करवाया जाएगा। शनिवार को नित्यार्चन, हवन, मूर्ति न्यास, प्राण प्रतिष्ठा, दिकपालअर्चन, पूर्णाहुति व प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन होगा। कलश यात्रा व हवन के दौरान गंगाराम सिंधी (गरीब रेस्टोरेंट), मूलचंद पारीक, त्रिलोकचंद विजय, शेरसिंह राजावत, भवानी सिंह खंगारोत, मोहनलाल विजय, राकेश जैन, सागरमल अग्रवाल, जैकी सिंधी, सुनील खारोल, रामचन्द्र नामा, बृजलाल नगर पूर्व सरपंच रेखा आकाश नामा व मन्दिर पुजारी मधुसूदन शर्मा उपस्थित रहे।

Check Also

जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को सहेजने का प्रयास-राजेंद्र गुर्जर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor जल संरक्षण अभियान पंरपरा और भविष्य दोनों को …