Breaking News

भारतीय सेना के सम्मान में बरवास में हुआ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा’ का आयोजन

भारतीय सेना के सम्मान में बरवास में हुआ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा’ का आयोजन

टोडारायसिंह (टोंक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल, दृढ़ एवं राष्ट्रवादी नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध पाकिस्तान में हमारी वीर सेनाओं का शौर्य और पराक्रम के सफलतापूर्वक संचालित ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में भाजपा देहात मण्डल बरवास अध्यक्ष जितेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। उप तहसील बरवास के ब्रह्माणी माता मंदिर से रवाना हो कर कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद की सेना’ के गगनभेदी नारों से सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो उठा। तिरंगा यात्रा के दौरान प्रत्येक नागरिक के हृदय में गौरव और आत्मसम्मान का भाव जाग्रत करने वाला था। भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा में जन प्रतिनिधि गजराज सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच, बाबूलाल मीणा सरपंच बरवास, गोरधन चौधरी प्रतिनिधि सरपंच हमीरपुर, कन्हैया लाल गुर्जर सरपंच गोपालपुरा, रामकिशन सुबेदार, रतनलाल डोई, मोहन पालीवाल, पूर्व सीआर मुकेश गुर्जर, पूर्व सीआर मोहनलाल गुर्जर, संजय डोई, सीआर प्रतिनिधि घासी लाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Check Also

वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय पहल, अंधेरे से दिलाई राहत – जनता ने की प्रशंसा

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor वार्ड 35 में पार्षद नेहा विजय की सराहनीय …