
Chief Editor
कीटनाशक के असर से युवा किसान की मृत्यु
टोडारायसिंह (टोंक)। उपखण्ड के गांव खरेड़ा में रजका की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के दौरान बनी जहरीली गैस से युवा किसान की मौत हो गई। खरेडा में युवक श्रवण लाल (36) पुत्र हरिनारायण अपने खेत में उगी फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान श्रवण की तबियत बिगड़ गई। श्रवण ने घर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर परिजनों ने शनिवार देर रात श्रवण को सआदत अस्पताल में भर्ती करवाया। किसान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान रविवार सुबह किसान ने दम तोड़ दिया। युवा किसान की मृत्यु से पूरे गाँव में शौक की लहर दौड़ गई तथा घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतक अपने माता पिता का इकलौती संतान है, जिसके एक पुत्र (6) व एक पुत्री (2) है।