
Chief Editor
अधिकारी योग दिवस के आवंटित कार्यों का समय पर संपादन करना सुनिश्चित करें-सीईओ
टोंक, 2 जून। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह शनिवार, 21 जून 2025 को उत्साह से मनाया जाएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से योग का बड़ा महत्व है। राज्य सरकार ने योग को आमजन के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने को लेकर इस बार कई निर्णय लिये है। इस वर्ष के योग दिवस के आयोजन को संस्कृति एवं धरोहर से जोड़ते हुए जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं स्थानों पर योगाभ्यास का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।
इसी को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम टोंक रामरतन सौंकरिया एवं एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीना ने भी आवश्यक निर्देश दिए।
जिले में 21 जून को योग दिवस टोंक में पुलिस परेड ग्राउंड, मालपुरा में डिग्गी, देवली में बीसलपुर बांध, टोडारायसिंह में हाड़ी रानी की बावड़ी एवं उनियारा में मांडकलां में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों पर भी योगाभ्यास किया जाएगा।
सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योग दिवस के आवंटित कार्याें का समय पर संपादन करना सुनिश्चित करें। एडीएम रामरतन सौकरिया ने कहा कि आमजन की जागरूकता के लिए योग दिवस का जिले में विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, संगठनों, योग के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, व्यक्तियों से संपर्क कर उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़े। एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस पर कार्यक्रम के लिए चिन्हित स्थान पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शारीरिक शिक्षकों एवं स्थानीय कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी हनुमान प्रसाद शर्मा, उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, एसीईओ ललित कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।