Breaking News

बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत में घोर निराशा : जतन जाट

बजट में कर्मचारियों की उपेक्षा से कर्मचारी जगत में घोर निराशा : जतन जाट

मालपुरा (टोंक)। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा पर कर्मचारी नेता जतन जाट ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बजट से कर्मचारियों को निराश हुई है, कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री के कर्मचारी नेताओं के साथ बजट पूर्व संवाद के बाद चार पदोन्नति परिलाभ 8/16/24/32 दिए जाएंगे। लेकिन सरकार ने इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया। वहीं वेतन विसंगति की खेमराज कमेटी की मांगों के सम्बंध एवं केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग जो जनवरी 2026 में लागू होगा। उस संबंध में किसी भी प्रकार का प्रावधान नहीं किया गया, 2 वर्ष से अधिक की संविदा सेवा से नियमित होने वाले कार्मिको को प्रोवेशन से मुक्त करने, संविदा कार्मिको के नियमितीकरण, आँगनबाड़ी कार्मिको, के वेतन में वृद्धि इत्यादि किसी भी प्रमुख मांग पर कोई विचार नहीं किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है। वहीं शिक्षा विभाग में नवक्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के नव पद सृजित तथा दिव्यांगों की शिक्षा हेतु विशेष शिक्षकों की व्यवस्था एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में कर्मचारीयों में बजट को लेकर मायूसी है, कर्मचारी मुख्यमंत्री से उम्मीद करता है कि बजट घोषणा के प्रति उत्तर में इन बातों पर मुख्यमंत्री प्रसंज्ञान लेंगे तथा कर्मचारी के भावनाओं के अनुरूप घोषणा करेंगे।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …