Breaking News

नगरपालिका द्वारा जारी प‌ट्टे की जांच और पट्टा निरस्त करवाने को लेकर सौंपा प्रार्थना पत्र

शहर में भू माफिया हावी, खाली पड़े भूखण्डों पर चल रहा है खरीद फरोख्त का खेल ?

नगरपालिका द्वारा जारी प‌ट्टे की जांच और पट्टा निरस्त करवाने को लेकर सौंपा प्रार्थना पत्र

मालपुरा (टोंक)। शहर में दिनोंदिन भू माफियाओं का दबदबा बढ़ता जा रहा है। आए दिन भू माफिया खाली पड़ी जमीनों या भूखण्डों पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं। इन भू माफियों को न तो कानून का डर है और ना ही प्रशासन का। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नही किए जाने से भूमाफिया चांदी कूट रहे हैं। सूत्रों की माने तो स्थानीय पालिका प्रशासन की मिलीभगत और भूमाफियाओ की राजनीतिक पकड़ के चलते ही यह सारा खेल चल रहा है। चाहे वो अजमेर रोड हो या जयपुर रोड़, दूद रोड़, या फिर टोड़ा रोड़ और केकड़ी रोड़। जहां देखो वहां भूमाफिया कब्जा जमाए बैठे हैं। शहर के रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित इंदिरा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी विस्तार, जवाहर नगर विस्तार, आदर्श नगर विस्तार सभी जगह भू माफिया सक्रिय है। अब इसे पालिका की मिलीभगत कहे या और कुछ, यह तो विभागीय जांच के बाद ही पता चल पायेगा। इंदिरा कॉलोनी का एक ओर मामला सामने आया है। जहां भूखण्ड के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों ने दावा किया है। एक पक्ष ने पालिका से पट्टा बनवा रखा है तो दूसरे पक्ष का कहना है कि तत्कालीन पालिका प्रशासन से मिलीभगत कर के पट्टा बनाया गया है। जबकि इस भूखण्ड को मैंने बरसों पहले खरीदा था, जब से मेरा कब्जा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में वार्ड नं 31 के पार्षद लोकेश बडोलीया ने यह आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी कि इन भ्रष्टाचारी और भूमाफियाओं पर स्थानीय पालिका प्रशासन सख्त कार्रवाई क्यों नहीं करता है। पालिका पार्षद का अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश करना और पालिका प्रशासन का भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कदम नही उठाना पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
वही गुरुवार को एक पक्ष की ओर से नगरपालिका मालपुरा अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को लिखित में प्रार्थना पत्र सौंपकर नगरपालिका द्वारा जारी प‌ट्टे की जांच और पट्टा निरस्त करवाने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया कि पट्टा क्रमांक 150 दिनांक 13. 01.2023 को जारी किया गया है। जो पट्टा विद्या देवी पत्नि जयप्रकाश सिन्धी जाति सिन्धी निवासी मालपुरा के नाम रेल्वे स्टेशन रोड, मालपुरा का प‌ट्टा प्लाट नं. 150 इन्द्रा कॉलोनी मालपुरा का गलत रूप से प‌ट्टा दे दिया है, जबकि उक्त स्थान पर प्रार्थी कजौड सैनी पुत्र बद्री लाल सैनी जाति माली निवासी मालपुरा का कब्जा व स्वामित्व है। उक्त भूखण्ड पर दो कमरे बनाकर अपने उपयोग, उपभोग में लेता चला आ रहा हूं। नगरपालिका मालपुरा द्वारा मेरे को नल कनेक्शन एनओसी जारी की गई है और बिजली कनेक्शन लगे हुये है। तथा मेरे अलावा अन्य का सरोकार नहीं है। उक्त जयप्रकाश सिन्धी ने नगरपालिका मालपुरा से सांठ गांठ कर गलत रूप से अपनी पत्नि के नाम पट्टा बना लिया, जिसकी जांच की जावे एंव उक्त पट्टा निरस्त किया जावे। साथ ही दोषी कर्मचारियो व उक्त जयप्रकाश सिन्धी व उसकी पत्नि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Check Also

सामूहिक योगाभ्यास कर ‘पहला सुख निरोगी काया’ का दिया संदेश 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में …