Breaking News

मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल्स एसोसिशन: नई नियुक्तियों और अहम निर्णयों से संगठन को नई दिशा

मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल्स एसोसिशन: नई नियुक्तियों और अहम निर्णयों से संगठन को नई दिशा

मालपुरा (टोंक)। डिजिटल युग में पत्रकारिता के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से गठित मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल्स एसोसिशन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रिद्धि सिद्धि रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने और दिशा तय करने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। इस बैठक में सर्वसम्मति से ई-न्यूज राजस्थान के फाउंडर मुकेश दाधीच को संगठन का अध्यक्ष और राजस्थान लाइव न्यूज़ 24 के मुख्य सम्पादक गोपाल नायक को सचिव चुना गया। बैठक में डिजिटल मीडिया के बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमति जताई कि संगठन के तहत चलने वाले सभी न्यूज पोर्टल्स को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नियमों और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के तहत कार्य करना होगा।
नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दाधीच ने अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए कहा, डिजिटल पत्रकारिता को अधिक विश्वसनीय और प्रभावशाली बनाने के लिए हम जल्द ही सभी पोर्टल्स का पंजीकरण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में कराएंगे। साथ ही, खबरों का प्रकाशन सटीकता, निष्पक्षता, और पत्रकारिता के उच्चतम मापदंडों के अनुरूप होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन के सभी सदस्य सामूहिक हितों की रक्षा करेंगे और पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आगामी दिनों में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिससे संगठन से जुड़े पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया जा सके। अध्यक्ष और सचिव की नियुक्ति के बाद विभिन्न संस्थाओं और गणमान्य लोगों ने सम्मान करते हुए संगठन की सराहना की। “एक प्रयास घर वापसी का” के फाउंडर रजनीश जैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा नामा और महावीर नामा ने अपने निज निवास पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया।
इस मौके पर रजनीश जैन ने कहा, मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल्स एसोसिशन के गठन से क्षेत्र में डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी। मुकेश दाधीच जैसे अनुभवी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। बैठक में तय हुआ कि अगले सप्ताह एक विस्तृत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। डिजिटल मीडिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन भी प्राथमिकता में रहेगा। मालपुरा डिजिटल न्यूज पोर्टल्स एसोसिशन की इस पहल को क्षेत्र के पत्रकारों और जनता ने खूब सराहा है। यह संगठन न केवल पत्रकारों की आवाज बनेगा, बल्कि डिजिटल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रीय मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर करेगा।
नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश दाधीच और सचिव गोपाल नायक ने सभी सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए संगठन की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

Check Also

रावणा राजपूत समाज का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह कल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor रावणा राजपूत समाज का द्वितीय प्रतिभा सम्मान …