Chief Editor
रोजगार ऑफिस का बाबू 700 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंटर्नशिप के लिए जगह बदलवाने को लेकर मांगी थी रिश्वत
धौलपुर। जिले की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को रोजगार कार्यालय के लिपिक को 700 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू ने इंटर्नशिप के लिए जगह बदलवाने के लिए 1500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। धौलपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने रोजगार कार्यालय में तैनात बाबू दीपक गोयल पुत्र जगदीश गोयल को 700 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
राजस्व विभाग में इंटर्नशिप के लिए चयनित किए गए दीपक कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार की योजना के तहत उसका राजस्व विभाग में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ था। उसे बाड़ी में तैनाती दी गई थी। युवक ने रोजगार कार्यालय में जाकर अपना स्थान बाड़ी से बदलवाने के लिए बाबू दीपक गोयल से बात की थी, जिसके लिए बाबू ने बाड़ी से दूसरी जगह के लिए स्थान बदलवाने के लिए 1500 रुपए की मांग की थी। सौदा 700 रुपए में तय होने के बाद युवक ने बाबू दीपक गोयल को 700 रुपए दे दिए। जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में एसीबी की टीम ने बाबू दीपक गोयल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई में जुटी है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News