Breaking News

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत की राशि के साथ फोरेस्ट रेंजर को किया गिरफ्तार

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत की राशि के साथ फोरेस्ट रेंजर को किया गिरफ्तार

बोलेरो कैंपर में मिले 1.90 लाख रुपए, एसीबी महानिदेशक बोले- आरोपों की, की जा रही हैं जांच

भीलवाड़ा। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को वन विभाग के रेंजर को 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया। रिश्वत की राशि सरकारी वाहन बोलेरो कैंपर के डैश बोर्ड में रखी थी, जिसके बाद गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरता ने बताया- एसीबी भीलवाड़ा को एक इनपुट मिला था।

जिसमें रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा खनन माफिया से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन को संरक्षण देकर दलालों से बड़ी धनराशि रिश्वत के रूप में ली गई थी। इनपुट के आधार पर वह इस रकम को भीलवाड़ा डीएफओ को देने जा रहे थे। डिप्टी एसपी एसीबी भीलवाड़ा पारसमल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने आकस्मिक चेकिग की कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को कोटड़ी चौराहा से उसकी सरकारी बोलेरो कैंगर में 1 लाख 90 हजार रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में जब रेंजर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह रकम डीएफओ को दी जानी थी। हालांकि मामले में डीएफओ पर लगे आरोपों को लेकर पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

सभी आरोप बकवास है : डीएफओ गर्ग

वही डीएफओं गौरव गर्ग का कहना है- सभी आरोप बकवास है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे एक मिसाल कायम हो सके। एसीबी द्वारा कार्रवाई की जा रही है, उसके साथ ही हम लोग भी इसके फैक्ट आने पर विभागीय कार्रवाई करेंगे। भीलवाड़ा में हमने जीरो टॉलरेस नीति अपना रखी है। कोई भी इस तरह से पैसे का लेन-देन करता है या पैसे की मांग करता है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, आम आदमी इन नंबर पर शिकायत कर सकता है।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …