Breaking News

नशा नहीं करने की युवाओं को दिलाई शपथ

नशा नहीं करने की युवाओं को दिलाई शपथ
मालपुरा (टोंक)। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत टोंक के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार को श्रीजी आईटीआई कॉलेज दूदू रोड़ मालपुरा में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा द्वारा युवाओं को नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति जागरूक कर, नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएचसी मालपुरा डॉ. नासिर नकवी ने कहा कि युवाओं को मूल व्यवसायियों की आकांक्षा से प्रेरित किया जाना चाहिए और उन्हें स्वस्थ विचारधारा के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। आशा है कि इस कार्यक्रम से युवाओं को प्राथमिक औषधियों के संकेतों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। ब्रह्मकुमारी पूजा, सोनू ने राजयोग के बारे में बताया कि हर समस्या का समाधान है। राजयोग में एक ऐसी शक्ति है जो बुराई को सहज बनाती है और सद मार्ग की ओर ले जाती हैं, संस्था में बहुत से लोग हैं उदाहरण के तौर पर जो राजयोग चिकित्सा करके नशे से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं। उसके लिए हमें स्वयं की पहचान के साथ-साथ भगवान की पहचान करनी चाहिए। अध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग मेडिटेशन से निकलने वाली मेडिटेशन से नशे और बुराई को दूर करने में दवा का काम होता है। माय भारत टोंक स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारे समाज के लिए देशी दवा एक बड़ा खतरा है। समाज में नशे को लेकर विभिन्न भ्रांतियां समाहित हैं, समाज में जो लोग नशे से बचे हुए हैं उन्हें किसी भी तरह से नशे की ओर जाने से रोकें। अगर नशे की प्रवृत्ति ख़त्म हो जाएगी तो धीरे-धीरे नशा आपका ख़त्म हो जाएगा। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डालता है। अपना मेडिकल स्टोर मालपुरा फार्मासिस्ट दीपक वर्मा ने बच्चों को हिरासत में लेते हुए कहा कि बच्चे नशे की लत उनके लिए नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी एक अभिशाप है। युवाओं को नशे की लत या अन्य किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचना चाहिए। नशे को कभी भी नहीं अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज निदेशक रविराय परसोया ने नशा मुक्ति अभियान की मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील करते हुए सभी युवाओ को शपथ दिलाई। युवाओं को खेल के माध्यम से जागरूक किया। कार्यशाला में सभी को स्टेशनरी कीट भी वितरित किए। इस अवसर पर नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, गिरिराज शर्मा, रामलाल यादव, पुरणमल सैनी, निरंजना, आशीष, निर्मल सहित अन्य स्वयंसेवकों ने कार्यशाला में सहयोग प्रदान किया।

Check Also

मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की फांस…? 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की …