Breaking News

राज्य सरकार की एक वर्ष की वर्षगांठ किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, किसानों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित

राज्य सरकार की एक वर्ष की वर्षगांठ
किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन, किसानों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित
टोंक, 13 दिसंबर। राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में अजमेर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए किसान सम्मेलन का जिला स्तरीय समारोह कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। साथ ही, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, सीईओ परशुराम धानका, कृषि एवं उद्यानिकी तथा सहकारिता विभाग के अधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि विगत एक वर्ष में राजस्थान के विकास ने नये आयाम स्थापित किये है। हर व्यक्ति के लिए नई आशा और विश्वास का समय रहा है। यह विकास केवल सरकार का नहीं बल्कि हर वर्ग के व्यक्ति का है। सरकार ने किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं समेत हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता में रखा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि किसान सम्मेलन में कृषि विभाग द्वारा निराश्रित पशुओं से बचाव के लिए कांटेदार तारबंदी योजना में टोंक जिले में 511 किसानों के खाते में 160.64 लाख रुपये, जल संरक्षण के लिए फार्म पौंड योजना में 298 किसानों के खाते में 197.35 लाख रुपये की राशि, सिंचाई पाइप लाइन पर 545 किसानों के खातों में 15.19 लाख रुपये की टॉप अप राशि, कृषि यंत्र योजना में 235 किसानों को 21.38 लाख रुपये की राशि उनके खातों में डाली गई। इसी तरह स्थायी वर्मी बेड संरचना योजना में 14 किसानों के खातों में 7 लाख रुपये, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में 397 बालिकाओं के खातों में 63.35 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। उद्यान विभाग द्वारा भी किसानों को लाभान्वित किया गया। सूक्ष्म सिंचाई योजना में 352 किसानों के खातों में 54 लाख रुपये की टॉप अप राशि, प्रधानमंत्री कुसुम योजना में 864 किसानों को लाभान्वित किया गया।
दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. के प्रबंध निदेशक रोहित सिंह ने बताया कि किसान सम्मेलन सहकारिता विभाग की राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना के 4 लाभार्थियों को गोपाल क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही, 5 समितियों को 100 एमटी गोदाम निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया।

Check Also

अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …