राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 23 नवंबर को होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
टोंक, 21 नवंबर। विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की गणना शनिवार, 23 नवंबर को होगी। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस की ओर से पूरे इंतजाम किये गए है। 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना प्रारंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने गुरुवार को मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं मतगणना से जुड़े अधिकारियांे को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए कमरों व टेबिलों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के ड्राइंग लैब में टेबल नंबर 1 से 4 पर डाक मतपत्र की एवं टेबल नंबर 1 से 8 पर ईवीएम की मतगणना होगी। साथ ही, कमरा एन-7 में टेबल नंबर 9 से 16 पर भी ईवीएम से मतों की गणना की जाएगी। कमरा एन-6 में टेबल नंबर 1 से 5 पर ईटीबीपीएस प्रि काउंटिंग होगी।