Chief Editor
पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन
मालपुरा (टोंक)। अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत गांव देशमा में आज गुरुवार को पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 40 पशुपालकों की कुल 350 भेड़-बकरियों एवं गायों, भैंसों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर बीमार भेड़- बकरियों का उपचार किया गया।
साथ ही आगामी सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारियों से सावधान रहने एवं पशुओं को सर्दी से बचाव के उपाय बताये गये। स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे संस्थान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठायें और संस्थान से मिलकर निरन्तर सहयोग प्राप्त करते रहें। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. एल.आर. गुर्जर द्वारा किया गया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News