Breaking News

पालिका प्रशासन की धीमी पड़ी कार्यवाही ? शहर की मुख्य सड़क पर फिर शुरू हुआ अतिक्रमण

पालिका प्रशासन की धीमी पड़ी कार्यवाही ?

शहर की मुख्य सड़क पर फिर शुरू हुआ अतिक्रमण

मालपुरा (टोंक)। नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर की मुख्य सड़कों और दशहरा मैदान से अतिक्रमण हटाने की त्वरित कार्यवाही को देखकर एक बार तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया था। दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के बाहर लगे टीन शेड अपने आप खोलने लग गए थे। अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में लाउडस्पीकर द्वारा एलान करवाया गया था। अतिक्रमन्कारियों को सख्त हिदायत भी दी गई थी। लेकिन पालिका प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही मन्द पड़ जाने से एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो गए।

शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके ट्रक स्टेण्ड में तो एक दुकानदार ने मुख्य सड़क के किनारे नाले के ऊपर केबिन तक रख ली। अगर ऐसे ही लोग वापस अतिक्रमण करने लगे तो पालिका प्रशासन की कार्यशैली और चलाये गए अभियान पर सवालिया निशान खड़ा होता है। क्या अतिक्रमण के खिलाफ पालिका प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान केवल कुछ दिनों के लिए ही था ? क्या पालिका प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रखेगा ? या फिर इस अभियान को यही विराम दे दिया जाएगा ? ऐसे कई सवाल आमजन के मन मे भी उठ रहे हैं।

Check Also

पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला प्रबंधन समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor पुलिया निर्माण की दिशा बदलने की मांग, शाला …