पशुओं ने डाला सड़क पर डेरा, राहगीर और वाहन चालक हुए परेशान
टोडारायसिंह (केकडी)। ग्राम पंचायत हमीरपुर में टोडा झिराना रोड स्टेट हाईवे 117 पर मवेशियों के आतंक से ग्रामीण व वाहन चालक परेशान है। सुबह हो या शाम मवेशियों का हर वक्त सड़क पर जमावड़ा लगा रहता है। जमावड़ा अधिक होने के बाद पशु आपस मे लड़ते रहते हैं। जिससे बस स्टैंड पर दुकानदारों व सवारियों के साथ साथ आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहने से कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। और कई ग्रामीणों को भी दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। दुकानदारों व ग्रामीणों का कहना है कि हम ने 30 जुलाई 2024 को भी एक बछड़े की जान जाने पर स्पीड ब्रेकर लगाने के साथ ही जो पशु सड़कों पर विचरण करते रहते उनको भी गौशाला में भेजे जाने की मांग भी की थी। आज दिन तक प्रशासन के द्वारा ना तो स्पीड ब्रेकर लगाए गए और ना ही सड़क पर दिन रात विचरण करने वाले पशुओं को गौशाला में भेजा गया। इस कारण से ग्रामीणों में जोरदार रोष व्याप्त है।