
Chief Editor
शिक्षक सम्मान एवं मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण समारोह हुआ आयोजित
मालपुरा (टोंक)। आज 05 सितम्बर गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा द्वारा ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधा देवी चौधरी धर्मपत्नि कन्हैया लाल चौधरी जलदाय मंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनिया मनीष सोनी अध्यक्ष, नगरपालिका मालपुरा ने की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि नरेन्द्र कुमार जैन (नीटू) प्रदेश सहसंयोजक उद्योग प्रकोष्ठ, त्रिलोक चन्द जैन अध्यक्ष, भाजपा शहर मण्डल मालपुरा, नेहा दिनेश विजयवर्गीय पार्षद, त्रिलोक विजयवर्गीय समाज सेवी ने शिरकत की।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मालपुरा मंजू मीणा व अति. सीबीईओं बाबूलाल गुप्ता ने आगन्तुकों को माला व शॉल ओढाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु 03 शिक्षक धनसिंह राजावत (1 से 5 वर्ग), शिवरत्न सैनी (6 से 8 वर्ग), मनोज कुमार प्रजापत (9 से 12 वर्ग) को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समस्त ब्लॉक के कुल 310 मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा टेबलेट वितरण किया जावेगा। जिसके तहत् 10 विद्यार्थीयों को टेबलेट प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि राधा देवी चौधरी ने शिक्षक का समाज में महत्व आदि विषयों पर विद्यार्थीयों को अपना उद्बोधन दिया।

सीबीईओं मालपुरा मंजू मीणा ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति की। इस दौरान समस्त कार्यालय सीबीईओं मालपुरा स्टॉफ, शाला परिवार सहित प्रधानाचार्य अनुपम कालरा व उपप्रधानाचार्य अल्का पारीक, आर पी भवानीराम जाट उपस्थित रहे।