Breaking News

पशुगणना कार्य में लगे कार्मिक अग्रणी रहकर सही एवं त्रुटि रहित गणना करें- डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा

पशुगणना कार्य में लगे कार्मिक अग्रणी रहकर सही एवं त्रुटि रहित गणना करें- डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा

टोंक। 21वीं पशुगणना के जिला नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रगणकों एवं सुपरवाईजर्स को पशुगणना कार्य में अग्रणी रहकर सही एवं त्रुटि रहित गणना करने के निर्देश देते हुए कहा कि पशुगणना भारत-सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रगणकों को पूर्ण संवेदनशीलता, सुक्षमता, समयबद्वता एवं पारदर्शी तरीके से कार्य किया जाना आवश्यक है।

इस दौरान डॉ. अनिल परतानी, डॉ. दिलीप गिदवानी, डॉ. सोनल ठाकुर, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. शिवराज शर्मा, डॉ. सौभाग सिंह चौधरी, डॉ. दीप्ति मीणा, डॉ. हरीश मीणा, डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. विवेकानंद, डॉ. अतुल जैन, डॉ. सुनिता रावत, डॉ. आलोक गौड़, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. रामवतार गोयल समेत पशुधन सहायक दिव्या सैनी, मेघना गौत्तम, मोहम्मद फारुख खान, दिग्विजय सिंह मीणा, मुकेश चौधरी, तबस्सुम बानो, टीना सैनी, आरती सैनी, रूपवति वर्मा, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ सहायक संदीप तसेरा, अनिल कुमार बैरवा, घनश्याम नायक, ताराचंद पारो चिया, दीपक बैरवा, शफीक नागौरी, मोहम्मद सालिक खान, यामीन खान एवं सौरभ शर्मा समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहें।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …