लोगो के तानों के बाद कुंभकर्ण की नींद से जगा प्रशासन,
प्रतापगढ़ में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर,
संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में शहर में हटाया अतिक्रमण
प्रतापगढ : संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने किया सिटी राउंड। इस दौरान मुख्य शहर के मार्ग से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।
शहर में लंबे समय से बढ़ रहे हैं अतिक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। आज बांसवाड़ा संभाग की आयुक्त नीरज के पवन प्रतापगढ़ पहुंचे जहां पर जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक सहित प्रशासनिक अमला शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं।
इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे। ग़ौरतलब है कि कल शहर के बस स्टैंड पर बस एसोसिएशन और कुछ आम नागरिकों ने एक फ्लेक्स लगाकर प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से उठाने का व्यंग्य किया था जिसके बाद आज ज़िला प्रशासन और नगर परिषद ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर से अतिक्रमण का सफाया किया।