Chief Editor
टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा
राजस्थान राज्य राशन डीलर संघर्ष समिति शाखा टोडारायसिंह ने सौंपा ज्ञापन
टोडारायसिंह (केकड़ी): राजस्थान राज्य राशन डीलर संघर्ष समिति शाखा टोडारायसिंह द्वारा बुधवार को उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। एशोशियन संरक्षक बच्छराज विजयवर्गीय अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने दिए ज्ञापन में बताया कि एशोशियन शाखा टोडारायसिंह के समस्त राशन डीलरों ने शपथ पत्र देकर 1 अगस्त से राशन सामग्री का वितरण नही करने का निर्णय लिया गया।
ज्ञापन में डीलरों ने ये भी बताया की राशन सामग्री वितरण व्यवस्था बंद करने तथा मानदेय एवं छीजत प्रणाली लागू नहीं किए जाने के कारण उपखंड क्षेत्र में कोई भी डीलर राशन सामग्री का वितरण नही करेंगे। उप खण्ड क्षेत्र के समस्त डीलरों ने शपथपत्र देकर स्वेच्छा से 1 अगस्त से राशन सामग्री वितरण नही करने का निर्णय लिया। डीलर असोशिएशन ने संगठन को मजबूती देने के लिए ये निर्णय लिया है।
ज्ञापन देने वालो में संरक्षक बच्छराज विजयवर्गीय अध्यक्ष मुकेश गुर्जर उपाध्यक्ष राजेश नागर सचिव लादूराम जाट कोषाध्यक्ष श्री लाल जाट , प्रचार मंत्री खुशीराम जाट, कार्यकारिणी सदस्य श्री लाल नागर, मुकेश मीणा, राजेश गुर्जर, गोपाल लाल शर्मा, रमेश अग्रवाल, दिलीप मूंमिया, मानमल अग्रवाल, रेखा पांचाल, शिवजी लाल सैनी सहित समस्त राशन डीलर ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News