Breaking News

जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा

जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें- डॉ. सौम्या झा
टोंक। राज्य सरकार द्वारा लोगों की व्यक्गित एवं सार्वजनिक समस्याओं का निस्तारण करने के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। इसके तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार देवली में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।।जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इन योजनाओं का जन-जन में बेहतर प्रचार-प्रसार करें, ताकि जरूरत मंद लोगो को इन योजनाओं की जानकारी हो सके। जनसुनवाई के दौरान नगर पालिका के संबंधित प्रकरणों में दूनी से आए गोविंद राय ने दुकान का पट्टा जारी करने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह देवली तहसील की ग्राम बोयड़ा के शंकर लाल मीणा ने कृषि विद्युत कनेक्शन की गुहार लगाई। ग्राम राजमहल के मोहम्मदीन ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के संबंध में अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। निवारिया निवासी शिवराज सिंह ने खातेदारी भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा।
बीसलपुर के समस्त विस्थापितों ने विस्थापितों को भूमि आवंटन करने की गुहार लगाई। ग्राम कासीर के समस्त निवासियों ने पीने के पानी की व्यवस्था करने का प्रार्थना पत्र दिया। देवली शहर के लोगों ने बंद पड़े नाले की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। प्रदीप नगर देवली गांव से आए समस्त लोगों ने पाइप लाइन डालकर पानी का प्रेशर बढ़ाने से अवगत कराया। जनसुनवाई में आये प्रकरणों को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को देवली कस्बे एवं ग्राम वासियों को हो रही परेशानी का स्थायी समाधान करने के लिए निर्देशित किया। विद्युत एवं पानी की शिकायतों के संबंध में जिला कलेक्टर ने विद्युत एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने पर जोर दिया। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को बरसाती नालों की साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आये कुल 30 प्रकरणों में आवासीय पट्टे दिलवाने, सुचारू विद्युत एवं पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण, साफ-सफाई के संबंध में आये परिवाद को जिला कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक सुनकर जनसुनवाई में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा, देवली प्रधान गणेश राम जाट, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शेखावत, विकास अधिकारी रानू इंकिया समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों से पौधारोपण अभियान की ली जानकारी
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के तहत जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कृषि विभाग परिसर में जामुन का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा एवं विकास अधिकारी रानू इंकिया से उपखंड क्षेत्र में अभियान के तहत लगाए गए पौधों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, आवंटित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …