Chief Editor
बकरियों में होने वाले संक्रमित रोगों से बचाव को लेकर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गोपाल नायक मालपुरा (टोंक) – राजस्थान पशु चिकित्सा एवं और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर, टोंक द्वारा आज गुरुवार को “बकरियो में होने वाले संक्रमित रोगों से बचाव” विषय पर केंद्र के प्रभारी डॉ. मदन मोहन माली के निर्देशन में ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के सहायक आचार्य डॉ. प्रेरणा यादव ने बताया कि बकरी पालन बहुत अच्छा व्यवसाय है परंतु कई बार बकरियो के संक्रमित रोगों की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो जाती है और पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस शिविर में बकरियां में होने वाले संक्रमित रोगों के बारे में बताया गया। जिसमें फड़किया, पी.पी.आर, बकरी चेचक, खुरपका मुंहपका रोग, निमोनिया, सोर माउथ, टेटनेस आदि रोगों के कारण, लक्षण, उपचार और रोकथाम के उपाय के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने शिविर में पशुपालकों को लक्षणों के आधार पर रोगों की पहचान करना बताया और रोकथाम हेतु पशु के बाड़े में साफ सफाई के साथ-साथ बिमार पशुओं को अलग रखने, तुरंत निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क करने, एवं उचित समय पर टीकाकरण करवाने की सलाह दी गई। शिविर में पशुपालकों के पशुपालन संबंधित विभिन्न सवालों का समाधान किया गया। शिविर में 15 पशुपालकों ने भागीदारी निभाई।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News