Breaking News

जल जीवन मिशन की हर घर जल कनेक्शन योजना से आमजन हो रहे लाभान्वित

जल जीवन मिशन की हर घर जल कनेक्शन योजना से आमजन हो रहे लाभान्वित
टोंक, 5 जनवरी। भारत सरकार की जल जीवन मिशन के तहत जिले में जलदाय विभाग द्वारा निर्मित पानी की विभिन्न टंकियों, पंप हाउस एवं हर घर जल कनेक्शन जैसे विकास कार्यों से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे है। जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य हर घर तक जल पहुंचाना है। टोंक जिले के गांवों में जलदाय विभाग द्वारा मिशन के तहत जल कनेक्शन जारी किए जा रहेे हैं। इससे गांवों की पेयजल समस्या दूर हुई है और लोगों को रोजमर्रा के कामों में सुगमता आई है।
ग्रामीणों की दूर हुई पेयजल समस्या
सरकार द्वारा शहर के दूरस्थ पहुँच विहीन इलाकों में भी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के गांवों में जल जीवन मिशन के तहत् सभी गांव में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य जलदाय विभाग द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। हर घर नल जल योजना से लाभान्वित जिले के ग्रामों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया गया है। ग्राम कचोलिया तहसील मालपुरा की ग्रामीण महिला कैलाशी देवी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत आज गांव के 398 परिवारों को नल द्वारा शुद्ध पेयजल समय पर पहुंच रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिली है। इसी तरह तहसील पीपलू की ग्राम पंचायत काशीपुरा के ग्राम अलीमपुरा में 355 लोगों की जनसंख्या है। जहां हमेशा पेयजल किल्लत बनी रहती है। जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में ग्रामीणों एवं सरपंच ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही, पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम के सभी युवाओं ने ग्राम जल स्वच्छता समिति के गठन में सहयोग किया।
तहसील मालपुरा के ग्राम पचेवर की लक्ष्मी देवी बैरवा बताती है कि जल जीवन मिशन योजना से पहले उन्हें हैंडपंप या सार्वजनिक कुएं के माध्यम से पानी मिलता था। कभी-कभी तो खारा पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ती थी। वहीं बारिश के समय हैंण्डपंप से मटमैला पानी प्राप्त होता था। साथ ही, गर्मी में भू-जल स्तर कम हो जाने के कारण भी हैण्डपंप से पानी निकालने में कठिनाई होती थी। इससे पानी 2 से 3 किलोमीटर दूर से लाना पड़ता था। जेजेएम योजना से नियमित रूप से बीसलपुर बांध का मीठा पानी मिलने से उनका जीवन सुखद हो गया है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …