Breaking News

हर्षोल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, जलदाय एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण

हर्षोल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
जलदाय एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण
टोंक, 26 जनवरी। जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय और भू जल विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियां मंच से सलामी लेते हुए गुजरीं। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैंडों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाईं। मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 57 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक हम सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना है। देश के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए हर नागरिक को सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाना है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे इसकी सुनिश्चिता करनी है। राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में पर्यटन एवं विकास के लिए निवेश आएं, ताकि लोगों को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। ईआरसीपी को पूर्वी राजस्थान की जीवन रेखा के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका क्रियान्वयन मिशन मोड़ पर त्वरित गति से होगा। सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

समारोह में सेंट सोल्जर विद्यालय एवं महाविद्यालय की 120 छात्राओं ने सामूहिक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये। टोंक योगा टीम ने योगा ड्रिल एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां निकाली गई जिसमें जिला परिषद, चिकित्सा, शिक्षा, वन, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास एवं कृषि विभाग की झांकियां शामिल रहीं। पहला पुरस्कार जिला एवं नगर परिषद को संयुक्त रूप प्रस्तुत की गई झांकी को मिला। दूसरा स्थान पुलिस विभाग और तीसरा पुरस्कार कृषि विभाग की झांकी को मिला। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार और व्याख्याता कुसुमलता विजयवर्गीय ने किया।
इस अवसर पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सीईओ अशोक कुमार त्यागी, एसडीएम कपिल शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र पराणा, नरेश बंसल समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Check Also

“नगरपालिका में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां – आदेश पढ़ा होता तो हवाओं में वादे न करतींः आशा नामा”

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor “नगरपालिका में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां – आदेश पढ़ा …