जिले के 2 लाख 48 हजार परिवारों को मिलेंगे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट
टोंक, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के कृषि ऑडिटोरियम में योजना के लाभार्थी वर्चुअली जुड़े। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए यह योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए एक से बढ़कर योजनाएं संचालित कर रही है।
कार्यक्रम के पश्चात जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पात्र लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण किया। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि यह फूड पैकेट उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि टोंक जिले के 2 लाख 48 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन इन परिवारों को मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंपों में पंजीकृत होना आवश्यक है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह राशन की दुकान से निःशुल्क फूड पैकेट मिलेगा। पैकेट में एक-एक किलों चना, दाल, चीनी एवं ऑयोडीन युक्त नमक, एक लीटर सोयाबिन रिफाइंड खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च-धनिया तथा पचास ग्राम हल्दी पाउडर मिलेगा।
कार्यक्रम में सीईओ देशलदान, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारत भूषण गोयल, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेम किशन, एसीपी संदीप कुलश्रेष्ठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …