Breaking News

पचेवर कस्बा मे अक़ीदत, अमन और सौहार्द के साथ निकला मुहर्रम पर ताजिया का जुलूस।

पचेवर कस्बा मे अक़ीदत, अमन और सौहार्द के साथ निकला मुहर्रम पर ताजिया का जुलूस।

मालपुरा (टोंक) – आज पचेवर कस्बे में हजरत इमाम हुसैन (र.अ.) की शहादत की याद में जनाब हाज़ी अबरार अली शाह की सरपरस्ती मे मोहर्रम का त्यौहार मनाते हुए ताजिया निकाला गया।अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी जामा मस्जिद सचिव मोहम्मद हुसैन देशवाली ने बताया कि आज 10 मुहर्रम के दिन ईमान,अमन और सच्चाई के लिए कुर्बानी देने वाले हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन(र.अ.)की शहादत की याद में मातमी धुनों के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया।जुलूस मे जगह जगह छबील लगाकर शरबत पिलाई गई और अखाड़ेबाजी की गई।इस मौके पर अकीदतमंद लोगों की ओर से ताजिया पर सेहरे चढ़ाने वालों का तांता लगा रहा। जूलूस मे बच्चों, युवाओं और बुजूर्गों द्वारा अखाडे़बाजी की गई।
जुलूस जामा मस्जिद से पुरोहितान चॉक, मोहल्ला मंसुरियान,खटिकान, चांदड़िया बास, मोहल्ला देशवालियान मार्ग से गुज़रता हुआ बड़ा बाजार, मोहल्ला तेलियान से बस स्टेंड होता हुआ मोहल्ला शेखान से ताजिया को परंपरागत तरीके से कर्बला में सैराब किया गया। इस मौके पर सैकड़ो की तादाद में ताजिया के जुलूस के साथ सर्वसमाज से अक़ीदतमंद मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत पचेवर की तरफ से सर्वसमाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा हाज़ी अबरार अली शाह को साफा व माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कानून व्यवस्था हेतु थानाधिकारी पचेवर मय पुलिस जाप्ता के साथ मौजूद रहे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …