Chief Editor
जिला बनाने की मांग, 06 जुलाई को मालपुरा बन्द, महारैली का होगा आयोजन
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा को जिला बनाने की मांग | लम्बे समय से प्रयासरत है विधानसभा के लोग । आगामी 6 जुलाई को संपूर्ण मालपुरा रहेगा बंद | व्यापार मंडलों ने दिया समर्थन। मालपुरा को जिला बनाओ कोर कमेटी व आमजन द्वारा 06 जुलाई को आयोजित महारैली के तहत संपूर्ण बाजार रहेगा बंद | व्यापारिक संगठनों ने मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी को दिया समर्थन। इस दौरान मालपुरा कृषि मंडी, इंडस्ट्रीज एरिया, मिष्ठान भंडार, चाय की थडी, सब्जी की थड़ी, पूरा व्यापार, पूरा बाजार सहित संपूर्ण मालपुरा बंद रहेगा।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News