मालपुरा को जिला बनाने को लेकर कोर कमेटी की अहम बैठक सम्पन्न
06 जुलाई को बंद रहेगी सम्पूर्ण मालपुरा तहसील
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा जिला बनाओ कोर कमेटी की आज विनय टॉकीज हॉल मालपुरा में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष, मोबाइल मंडल अध्यक्ष, सेन समाज अध्यक्ष, सीमेंट एसोसिएशन के संरक्षक ने आगामी 06 जुलाई को मालपुरा तहसील संपूर्ण बंद रखने की घोषणा की। आगामी 06 जुलाई को बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों के लिए समितियों का गठन किया गया है। गांव गांव ढाणी ढाणी में कमेटियां लोगो से जनसंपर्क कर रैली में भाग लेने का आह्वान करेगी। रैली में भाग लेने के लिए गांव गांव ओर ढाणी ढाणी से लोग निजी वाहनों से मालपुरा आएंगे। मीटिंग में सभी समाजों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। सभी ने महारैली को सफल बनाने के लिए सहयोग का किया वादा किया। मालपुरा तहसील के प्रधान, पालिकाध्यक्ष, पालिका पार्षद, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सभी ने सहयोग देने का वादा किया। मीटिंग का संचालन कोर कमेटी सदस्य जतन लाल जाट ने किया। इस दौरान सैनी समाज अध्यक्ष सुखपाल सैनी, जाट समाज के मंत्री गोपीलाल गोदारा, बेरवा समाज से गोपीलाल बेरवा पूर्व प्रधानाचार्य, रेगर समाज से गजेंद्र बोहरा, महेश वर्मा, ब्राह्मण समाज से कन्हैया लाल शर्मा, दशरथ मुंशी, पूर्व सरपंच चैनपुरा सुरेश शर्मा, नंदकिशोर सैनी पूर्व जिला परिषद सदस्य, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गालव, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद इश्हाक नकवी,, बशीर मोहम्मद, महफूज अली, सीताराम साहू, पिंकी जैन, पूर्व सरपंच प्रेम कंवर, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फगोरिया, रवि कुमार जैन, भारत यात्री शत्रुघ्न शर्मा, धनरूप शर्मा पूर्व पार्षद, छोटू लाल नागा, किसान नेता रामबाबू ,जयराम, जिला परिषद सदस्य किशन लाल बेरवा, मदन अवाना, रूपचंद आकोदिया सदस्य पंचायत समिति, रामलाल फौजी, पूर्व नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम शर्मा, उत्तम जैन, कैलाश डेठानी, द्वारका आगीवाल, कौशल माहेश्वरी, रमेश पारीक, पार्षद दिनेश विजय, हनुमान विजय अध्यक्ष विजयवर्गीय समाज, कमल जैन सरपंच लावा, धर्मेंद्र सराफ पूर्व पालिका उपाध्यक्ष, अनिल सैन आदि ने मालपुरा को जिला बनाने व आगे की रणनीति पर विचार प्रकट किए। मीटिंग में सर्वसम्मति से क्रमिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। और मालपुरा को जिला बनाने के लिए बड़ी रैली का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया।