सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रजापति समाज की बैठक हुई आयोजित
टोडारायसिंह (टोंक) – कल 04 जून 2023 रविवार को सायंकाल प्रजापति समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया। सभा में पंच पटेलों ने सामुहिक विवाह सम्मेलन पर विस्तार से चर्चा की। सामुहिक विवाह सम्मेलन देव उठनी एकादशी 23 नवंबर 2023 को ऐतिहासिक नगरी टोडारायसिह की पावन धरा पर आयोजित किया जाएगा। श्री श्रीयादे मां युवा सेवा समिति टोडारायसिंह के मिडिया प्रभारी सावरिया प्रजापति ने बताया कि दिनांक 07-06-2023 वार-बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सर्वप्रथम श्री श्री 1008 चक्रा बावड़ी गणेश जी निमंत्रण देने के लिए समाज बंधु ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ श्रीयादे माता परिसर टोडारायसिंह से चक्रा बावड़ी गणेश जी महाराज को निमंत्रण देकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की रणनीति तैयार की जाएगी। सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यकारिणी मे विस्तार के लिए दिनांक 18-06-2023 वार-रविवार को जिला स्तरीय मीटिंग सामुदायिक भवन महलो के चौक टोडारायसिंह में आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय मीटिंग में जिले के सभी पदाधिकारी गण एवं समाज बंधु सादर आमंत्रित है। सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रजापति समाज बंधु एवं समिति के युवाओ में जोश उत्साह एवं उमंग है। इसके पश्चात अन्य विषयों पर चर्चा कर सभा का समापन किया गया। इस दौरान सभा में समाज बंधु एवं समिति के युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।