Breaking News

पीएचसी नगर को क्वालिटी सर्टिफाइड प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे 9 लाख रुपये

पीएचसी नगर को क्वालिटी सर्टिफाइड प्रोत्साहन के रूप में मिलेंगे 9 लाख रुपये

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा ब्लॉक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर को तीन साल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 9 लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर एनक्वास सर्टिफाइड बना है। उन्होंने बताया कि पीएचसी नगर का एनक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपये तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि डीपीएम देवराज गुर्जर व जिला एनक्यूएएस टीम के सदस्य डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. गिर्राज प्रसाद शर्मा, डॉ. पंकज सिंघल एवं डॉ. लेखराज चौधरी, बीसीएमओ डॉ. संजीव चौधरी एवं पीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन शर्मा के नेतृत्व में विषम परिस्थितियों में सराहनीय कार्य कर यह उपलब्धि हासिल की है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …