देवनारायण बोर्ड़ चेयरमैन व नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने किया अविकानगर का भ्रमण।
मालपुरा (टोंक) – केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान,अविकानगर में कल सोमवार शाम क़ो देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ओर शेर -ए – कश्मीर कृषि विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय,जम्मू के पूर्व कुलपति व जाने माने पशु विज्ञान विशेषज्ञ डॉ नागेंद्र शर्मा द्वारा अविकानगर संस्थान के दुंबा भेड़ का सेक्टर, खरगोश पालन इकाई, सिरोही बकरी इकाई एवं अविशान भेड़पालन इकाई आदि का भ्रमण निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर द्वारा करवाया गया। संस्थान के अतिथियों ने संस्थान के सेक्टरों पर उपस्थित भेड़- बकरी व खरगोश के उन्नत पशुओ की प्रगति देखकर संस्थान की प्रशंसा की। तथा निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर से निवेदन किया कि संस्थान के उपलब्ध पशुओ ओर तकनीकी के द्वारा ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाई जाए, जिससे देश के किसान आत्मनिर्भर भारत में भेड़- बकरी व खरगोश का पालन करके अपनी आजीविका कमा सकें।
अतिथियों की विजिट के दौरान दुम्बा सेक्टर प्रभारी डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, विभाग अध्यक्ष पशु आनुवंशिक व प्रजनन डॉ. सिद्धार्थ सारथी मिश्रा, सुनील लड्ढा,श्री कृष्णकांत मीना, श्री जगदीश गुर्जर व सुरेंद्र सिंह आदि रहे मौजूद। संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी।