जन आधार कार्ड में संशोधन की सुनवाई 23 मई को
टोंक, 19 मई। जन आधार कार्ड में एक बार से अधिक नाम, जन्म तिथि, लिंग, परिवार की श्रेणी तथा जाति में परिवर्तन के लिये जिन लाभार्थियों ने 6 अप्रैल से 19 मई 2023 तक ई-मित्र से जन आधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, उनकी अपील की सुनवाई आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कलेक्ट्रेट परिसर टोंक में मंगलवार, 23 मई को प्रातः 10 बजे की जायेगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक अशोक बंशीवाल ने बताया कि जिन लाभार्थी ने जन आधार में संशोधन के लिए अपील दर्ज करवाई है, वे अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …