नागौर में आइसक्रीम खाने से 3 बच्चों की मौत, मरने वालों में दो चचेरे भाई-बहन
मालपुरा (टोंक) – लोकल ब्रांड की आइसक्रीम खाने से तीन बच्चों की हुई मौत। बच्चों की मौत की सूचना से प्रशासन में मचा हड़कंप। मौके पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंची। टीम ने पानी के सैंपल लिए। मामला नागौर के मेड़ता रोड कस्बे का है । बामनावास रोड स्थित नायक बस्ती में अमराराम नायक के पोते रूपाराम (8) और पोती सरिता (12) व श्यामलाल की बेटी लक्ष्मी (4) ने भी लोकल ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी थी। तीनों बच्चों की मौत के लक्षण समान थे। तीनों बच्चों को पहले उल्टी हुई। फिर मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर फूड पॉइजनिंग का मामला है। तीनों बच्चों ने थैली ऑरेंज रंग की जमी हुई आइसक्रीम खाई थी। वही मालपुरा शहर की बात करे तो कई लोकल ब्रांड की आइसक्रीम धड़ल्ले से शहर में बिक रही है। शहर में कई जगह छोटी मोटी आइसक्रीम फेक्ट्री लगाकर घटिया किस्म की आइसक्रीम तैयार कर के उसे शहर की गलियों में मासूम बच्चों को बेचा जा रहा है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कभी भी इनकी गुणवत्ता जांचने के कोई ठोस कदम नही उठाये जाने से इनका गोरखधंधा फलफूल रहा है। अब शहरवासियों को यह डर सताने लगा है कि कहीं नागौर की घटना की पुनरावृत्ति शहर में न हो जाये ।