Chief Editor
श्यामा कंवर को परित्यक्ता पेंशन का लाभ
टोंक, 15 मई। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान में हर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। लाभार्थी भी इन जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त कर रहे हैं। टोंक जिले के मालपुरा उपखंड की कचौलिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में वर्ष 2017 से परित्यक्ता के रूप में जीवन यापन कर रहीं श्यामा कंवर को परित्यक्ता प्रमाण-पत्र जारी कर परित्यक्ता पेंशन का लाभ दिया गया। श्यामा कंवर ने प्रशासन गांव के संग अभियान में उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को बताया कि वह परित्यक्ता का जीवन जी रही हैं। उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। ऐसे में उन्होंने परित्यक्ता प्रमाण पत्र मुहैया कराने की गुहार लगाई। इस पर अधिकारियों ने प्रकरण की जांच कराई तथा इसे उपयुक्त पाते हुए श्यामा कंवर को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा कैंप में उपस्थित सामाजिक एवं न्याय विभाग के कार्मिक ने उनका जनाधार अपडेट कर परित्यक्ता पेंशन योजना से भी लाभान्वित किया। इस पर श्यामा कंवर ने मधुरता से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News