मोहम्मद उस्मान की बिजली बिल की चिंता हुई दूर।
टोंक, 1 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुआई में राज्य सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। महंगाई राहत कैंपों के जरिये लोगों का पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं का फायदा पहुंचाया जा रहा है। टोंक के वार्ड 40 के निवासी मोहम्मद उस्मान ने महंगाई राहत कैंप में पहुंचकर मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। उस्मान ने कहा, ‘मैं पहले अरबी फारसी शोध संस्थान में पुरानी पुस्तकों को संरक्षित करने का काम करता था। अब कशीदाकारी का काम करता हूं। मेरे पास कोई स्थायी रोजगार नहीं है, इसलिए कमाई भी कम है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट फ्री बिजली से मेरी बिजली के बिल की चिंता दूर हुई है। मैं इस योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं।’