राजकुमार को राशन, पेंशन समेत कई योजनाओं का लाभ मिला
टोंक, 25 अप्रैल। प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन को महंगाई से राहत देने में बड़े मददगार साबित हो रहे हैं। इन कैंपों के तहत लोगों का राज्य सरकार की जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। टोंक के वार्ड 7 के निवासी राजकुमार वर्मा ने बहीर रोड़ स्थित राजकीय महविद्यालय में आयोजित कैंप में पहुंचकर कई योजनाओं में पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि उनका सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण हुआ है। राजकुमार ने कहा, मेरे पिताजी श्रमिक हैं। परिवार की आय बहुत कम है। मेरे पिताजी को राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। अब इसमें राशि और बढ़ा दी गई है, जिससे मुझ जैसे परिवारों को और राहत मिलेगी। अन्नापूर्णा फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों की घर के राशन की चिंता दूर करेगी। ये जनकल्याणकारी योजनाएं लाने के लिए मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताता हूं।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …