आने वाला समय पशुपालन और कृषि का है – डॉ तोमर
मालपुरा (टोंक) – केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में महात्मा ज्योति फुले वेटरनरी ओर एनिमल साइंस कॉलेज, चोमू के 12 वेटरनरी इंटर्नशिप स्टूडेंट ने संस्थान में 1 महीने (24 अप्रैल से 23 मई, 2023) की इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई l संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने इंटर्नशिप स्टूडेंट को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाला समय पशुपालन एवं कृषि का है। आप सभी विद्यार्थी आने वाले समय में पशुपालन को पशुपालन उद्यमिता की ओर ले जाए, जिससे देश में ज्यादा से ज्यादा पशुपालन द्वारा प्राप्त उत्पादों (मांस एवं दुग्ध आदि)का उत्पादन बढ़ाया जा सके। निदेशक ने वेटरनरी स्टूडेंट को संबोधित करते हुए बताया कि संस्थान में भेड़, बकरी और खरगोश के क्षेत्र में संस्थान के विभिन्न सेक्टरों पर पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन,चारा प्रबंधन, आवास प्रबंधन एवं विभिन्न मौसम आधारित प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ग्रहण करें। जिससे वह आने वाले समय में राजस्थान के भेड़ ओर बकरी पालन किसानों को संस्थान की तकनीक एवं संस्थान की उन्नत नस्ल और अन्य जानकारियों से लाभान्वित कर सके।
निदेशक डॉ तोमर ने बताया कि वर्तमान युग आर्थिक युग है जिसमें विद्यार्थी पशुपालन आधारित स्टार्टअप शुरू करें और देश के ग्रामीण आबादी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे। निदेशक ने संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान मे देश मे हमारी शिक्षा को रोजगार उन्मुख होनी चाहिए। जिससे देश का युवा सरकारी नौकरी पर निर्भर न रहकर स्वयं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में विभिन्न कृषि एवं पशुपालन आधारित व्यवसाय शुरू करें। निदेशक डॉ तोमर ने स्टूडेंट से निवेदन किया कि पशुपालन के क्षेत्र में कृत्रिम गर्भधान की तकनीकी आपके योगदान से ही सफल हो सकती है। एमजीएफ वेटरनरी कॉलेज के स्टूडेंट के इंटर्नशिप प्रोग्राम का समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा एवं सह-समन्वयक डॉ अमरसिंह मीना द्वारा किया जा रहा है। इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि महात्मा ज्योति फुले वेटरनरी कॉलेज के फाइनल ईयर वेटरनरी के सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप विभिन्न 15 -15 के बैच मे दी जा चुकी है। वर्तमान मे फाइनल ईयर का 12 स्टूडेंट का यह अंतिम बैच, जिसका जिसका प्रशिक्षण 23 मई, 2023 तक चलेगा है। उद्घाटन समारोह में संस्थान के निदेशक के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद शर्मा, डॉ एफ ए खान, डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. एस के संख्यान, डॉ. लीलाराम गुर्जर, डॉ. अजय कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह जी मौजूद रहे। संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष ने इंटर्नशिप स्टूडेंट को सम्बोधित करते हुए अपने अपने विभाग की विभिन्न उन्नत तकनीकों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संस्थान के मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अमरसिंह मीना ने दी जानकारी।