Breaking News

आबकारी विभाग की टीम पर हमला, आबकारी टीम के तीन हुए गम्भीर घायल

आबकारी विभाग की टीम पर हमला, आबकारी टीम के तीन हुए गम्भीर घायल।

टोडारायसिंह (टोंक) – टोडारायसिंह के सिनोदिया में आबकारी विभाग की टीम पर हमला। तीन गंभीर घायलों को टोंक किया रैफर अन्य चार घायलों का टोडारायसिंह अस्पताल में चल रहा उपचार। पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा सुशील मान भी पहुंचे अस्पताल में । सहायक आबकारी अधिकारी कैलाश प्रजापति व सीआई निर्मला चौधरी भी हुए घायल । अवैध शराब पर कार्रवाई के दौरान किया गया टीम पर हमला। सनोदिया गांव के एक घर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब होने की मिली थी सूचना कार्रवाई करने गई टीम पर वहां मौजूद लोगों ने पत्थर व लाठियों से किया हमला। आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी कि गांव सिनोदिया में अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टाक किया हुआ है। इसी सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कार्यवाही करने पहुंची थी सिनोदिया।

Check Also

मालपुरा में रेरा की खुली धज्जियां! प्रशासन की मिलीभगत या राजनीतिक संरक्षण का खेल?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा में रेरा की खुली धज्जियां! प्रशासन की …