धोली पंचायत के भीपुर में पानी की बूंद बूंद को तरसे लोग, दिखी जलदाय विभाग की लापरवाही।
मालपुरा (टोंक) –
मालपुरा उपखंड के ग्राम पंचायत धोली के भीपुर गांव में गुर्जरों के मोहल्ले धोली रोड़ की तरफ नाड़ी के पास बीते सप्ताह से हैंडपंप खराब होने के कारण, ग्रामीणों को भयंकर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि हेडपंप में पाइपों की कमी के कारण, हेडपंप से मात्र पानी की 2-4 बूंद ही आती है, जिसके कारण पशुओं को पानी पिलाने व खुद पीने लायक पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, मोहल्ले वासियों के द्वारा सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को भी दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है, अधिकारी कुंभकरण की नींद से उठने का नाम तक नहीं ले रहे हैं,जलदाय विभाग भी मूक दर्शक बना हुआ है, मोहल्ले वासियों का कहना है कि जल्दी से जल्दी हैण्डपम्प ठीक करवाकर पानी की समस्या से निजात दिलाएं।