स्कूल बस व रोलर ट्रैक्टर में भिड़ंत, 6 से 7 गम्भीर घायल विद्यार्थियों को किया जयपुर रैफर
मालपुरा (टोंक) –
आज शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र में विद्यार्थियों को लेकर मालपुरा आ रही एक निजी विद्यालय की बस बरोल से मालपुरा सड़क मार्ग पर कार्य कर रहे रोलर ट्रैक्टर से आपस मे टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं बस में सवार 30 से 35 बालकों में से लगभग 6 से 7 बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायल बालकों को तत्काल परिजनों ने अपने स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में इलाज के लिए भर्ती करवाया। अचानक बस के क्षतिग्रस्त होने की सूचना से बरोल, गनवर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के परिजन बस के पास पहुंचे तथा अपने घायल बालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में इलाज के लिए लेकर गए। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लगभग 6 से 7 विद्यार्थियों को गंभीर घायल होने पर इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।
बस में सवार 30 से 35 विद्यार्थियों में से लगभग 15 विद्यार्थी घायल हुए हैं। इधर निजी विद्यालय शिवम मॉडर्न शिक्षा समिति के निदेशक श्याम सुंदर शर्मा भी अस्पताल पहुंचे तथा विद्यार्थियों का इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा ओर सभी विद्यार्थियों का समुचित इलाज करवाया। गंभीर रूप से घायल विद्यार्थी अरुण सिंह, राकेश, आयुष गुर्जर, अंजली, सांवरा व अन्य को जयपुर रैफर किया गया है।