Chief Editor
टोरडी निवासी इब्राहिम खां को मौके पर मिली व्हील चेयर।
टोंक – जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष टोरडी निवासी पति-पत्नी बानो और दिव्यांग इब्राहिम खां पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन में नाम जुड़ाने की गुहार लगाई। लेकिन दोनों की आयु कम होने की वजह से इस योजना में लाभ दिया जाना संभव नहीं था। इब्राहिम खां को दिव्यांग पेंशन एवं उनके बच्चे को पालनहार का लाभ पूर्व में ही मिल रहा था। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से मौके पर ही इब्राहिम खां को व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News