Breaking News

वन विभाग के कार्मिकों ने किया कार्य का बहिष्कार, सौंपा विधायक को 15 सूत्री मांग पत्र।

वन विभाग के कार्मिकों ने किया कार्य का बहिष्कार, सौंपा विधायक को 15 सूत्री मांग पत्र।
मालपुरा (टोंक) –
संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग राजस्थान के आह्वान पर मंगलवार को जिले भर के सभी क्षेत्रीय वन कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। टोंक में क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया गया।
वन कर्मचारियों की सालों से लंबित मांगों में प्रमुख रूप से फील्ड में कार्यरत अधिनस्थ वन कर्मचारियों की पुलिस के सामान ग्रेड वेतन भत्ते, वन श्रमिक के कर्मचारियों की पदोन्नति ग्रेड पे, उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना, वन विभाग में कार्यरत वाहन चालकों को अन्य संभागों की पदोन्नति, वर्दी भत्ता आदि की मांग राजस्थान सरकार व वन विभाग स्तर पर लंबित है।
गत दिनों जयपुर में रैली निकाल सरकार को अवगत कराया गया था। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में सर्व सहमति से निर्णय पारित किया था कि सरकार 15 सूत्री मांग पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन के चौथे चरण में जिला स्तर पर कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल करेंगे। इसके तहत पूरे जिले में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। टोंक, निवाई, देवली, मालपुरा, उनियारा, बीसलपुर वन क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया।
वहीं मालपुरा वन विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों ने भी कार्य का बहिष्कार किया। संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग राजस्थान के बैनर तले टोंक वन कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात कर वर्षों से लंबित वन कर्मियों की मांगों के संबंध में 15 सूत्री मांग पत्र सौंपकर वनकर्मियों की समस्याओं से अवगुण करवाया। वन कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने वन कर्मियों को उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का पूरा भरोसा दिलाया।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …